तमंचे पर डिस्कोः तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड! डांस करते वक्त पिस्टल लहराने का वीडियो हुआ था वायरल, बिठाई गई जांच

 Disco on guns: Tihar jailer Deepak Sharma suspended! Video of waving pistol while dancing went viral, investigation instituted

नई दिल्ली। एक पार्टी फंक्शन के दौरान पिस्टल लहराने के मामले में तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ये एक्शन लिया गया है। इसके अलावा मामले की जांच भी तिहाड़ के अधिकारी को सौंपी गई है। दीपक शर्मा वर्तमान में मंडोली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हैं। दरअसल, दीपक शर्मा गुरुवार शाम को घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे। आयोजन सीमापुरी थाने के पास किया गया था। यहां पार्टी में दीपक शर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' सॉन्ग पर डांस कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने कमर पर लगी पिस्टल कवर से निकाली और उसे लहराते हुए डांस करने लगे। इस दौरान उनका पिस्टल के साथ डांस का वीडियो पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद दीपक शर्मा लोगों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन से इस तरह की हरकत को लेकर कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर, वीडियो संज्ञान में आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड करने का आदेश तिहाड़ डीजी ने दे दिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जो पिस्टल दीपक शर्मा ने लहराई, आखिर वो किसकी थी। क्या वह उनकी सरकारी पिस्टल है या फिर कोई और। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, वो मामले की जांच कर रहे हैं। ये चेक किया जा रहा है कि ये हथियार लाइसेंसी था या नहीं या ये दीपक शर्मा का था या नहीं? इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को भी दिल्ली पुलिस लेटर लिखने जा रही है।