क्रिकेट जगतः ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! शुभमन गिल बने वनडे कप्तान, अहमदाबाद टेस्ट में भारत की बड़ी जीत

Cricket World: Team India announced for Australia tour! Shubman Gill appointed ODI captain; India secures big win in Ahmedabad Test

नई दिल्ली। टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए आज शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बनाया गया है। टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया। भारतीय टीम को इस दौरे पर पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेलना है। टीम इंडिया ने पिछली बार वनडे मैच इस साल की शुरुआत में खेला था, जब चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने संभाली थी। अब शुभमन गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है। वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया है। वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह मिली है। दोनों को स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर चुना गया है। उधर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ही रहने वाले हैं। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रेयस अय्यर जो पिछले काफी समय से अपनी वापसी की कोशिश कर रहे थे, उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इसके अलावा एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले चोटिल होने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट ना होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जिसमें मोहम्मद सिराज बॉलिंग डिपार्टमेंट में प्रमुख जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे, इसके अलावा अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी चुना गया है, वहीं हार्षित राणा भी वनडे सीरीज की स्क्वाड का हिस्सा हैं। कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। भारतीय टीम को इस दौरे पर पहला वनडे मैट जहां 19 अक्टूबर को खेलना है तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

अहमदाबाद टेस्ट में बड़ी जीत 
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से बड़ी जीत हासिल की। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी खेल के तीसरे दिन (4 अक्टूबर) लंच के बाद 146 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने शतक जड़ने के अलावा दूसरी पारी में चार विकेट झटके। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली। वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।दोनों टीम्स के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।