रुद्रपुर में कांग्रेस पार्षदों ने किया शपथ समारोह का बहिष्कार! बताया भाजपा का प्रोग्राम, निगम सभागार में ली शपथ

Congress councilors boycotted the oath ceremony in Rudrapur! Told BJP's program, took oath in corporation auditorium

रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम में तीसरे महापौर के रूप आज विकास शर्मा ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान गांधी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 23 पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस के पार्षदों ने कार्यक्रम से दूरी बनाई और वह शपथ लेने के लिए गांधी पार्क नहीं पहुंचे। कांग्रेस पार्षदों का कहना था कि सरकारी कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बना दिया गया। उनका कहना था कि कांग्रेस के पार्षद रुद्रपुर नगर निगम सभागार में बोर्ड बैठक से पहले ही शपथ लेंगे। जिस पर रुद्रपुर नगर निगम में कांग्रेस के सभी पार्षदों को मेयर विकास शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई।
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या उपस्थित रही। इसके अलावा मंच पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व संत भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मेयर विकास को शपथ ग्रहण कराई। जिसके बाद विकास शर्मा गांधी पार्क से जुलूस निकालते हुए निगम पहुंचे और मेयर की कुर्सी पर विराजमान हुए।