बधाईयांः नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के चार विद्यार्थियों का चयन! शुभकामनाओं का लगा तांता, 8 लाख छात्रों ने किया था आवेदन

Congratulations: Four students from Uttarakhand selected in the National Inspire Award competition! Lots of good wishes poured in, 8 lakh students had applied

देहरादून। 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुई 11वीं राष्ट्रीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में राज्य से 11 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। बता दें कि इंस्पायार अवॉर्ड प्रतियोगिता में देशभर के विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना नामांकन करवाते हैं। वर्ष 2022-23 में पूरे देश से लगभग आठ लाख विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया था। जिनमें से जनपद और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद मात्र 345 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। इसमें से राष्ट्रीय स्तर पर मात्र 31 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें चार उत्तराखंड के हैं। इस दौरान रेडियंट पब्लिक स्कूल ऊधम सिंह नगर की स्वीटी, आर्मी पब्लिक स्कूल, देहरादून के कौस्तुभ श्रीयम दुबे, पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पोंठी रुद्रप्रयाग के मयंक राणा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ उत्तरकाशी के आयुष का चयन हुआ है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से जहां स्कूलों में खुशी का माहौल है वहीं उनके परिजनों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।