बधाईयांः फिर पिता बने हिटमैन! रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी, रितिका ने दिया बेटे को जन्म
नई दिल्ली। क्रिकेटर रोहित शर्मा के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स हिट मैन को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रोहित और रितिका दूसरी बार माता-पिता बने हैं। साल 2018 में रितिका और रोहित पहली बार माता-पिता बने थे, जब उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ था। हांलाकि कपल ने अभी तक अपनी इस दूसरी संतान के जन्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही कपल द्वारा इसकी घोषणा करने और फैंस के साथ खबर साझा करने की संभावना है। बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ पर्थ नहीं गए थे। इससे इस बात को लेकर कई अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या वह शुरुआती टेस्ट में कप्तानी कर पाएंगे?