परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे सीएम धामी! उत्तराखण्ड मंडपम का किया भ्रमण, लगाएंगे आस्था की डुबकी

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के सेक्टर 7 में बनाए ‘उत्तराखंड मंडपम’ में पहुंचकर भजन संध्या में प्रतिभाग किया और व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद उन्होंने ज्ञान महाकुंभ में हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आज सपरिवार सनातन धर्म और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सशक्त प्रतीक मां गंगा, यमुना और सरस्वती की संगम स्थली प्रयागराज में बने उत्तराखंड मंडपम पहुंचा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मंडपम देवभूमि से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और अन्य सुविधाओं के लिए निर्मित किया गया है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। बता दें कि सीएम पुष्कर धामी प्रयागराज के सेक्टर 9 में गंगेश्वर मार्ग पर बनाए गए आचार्य शिविर भी जाएंगे। जहां वे ‘समानता के साथ समरसता’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम पुष्कर धामी संगम में डुबकी भी लगाएंगे।