सरोवर नगरी पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी! भू-कानून और मूल निवास को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- राज्यभर में लागू करेंगे नैनीताल का बालिका सुरक्षा वाला मॉडल
नैनीताल। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नैनीताल दौरे पर पहुंची है। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जमीनों के पट्टे समेत अन्य प्रयोजन के लिए ली गई जमीनों की जांच की जा रही है। गलत पाए जाने पर उन पर संबंधित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राधा रतूड़ी ने बताया कि मूल निवास पर स्थिति साफ है जो मूल निवासी है उन्हें ही मूल निवास प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बैठक के दौरान राधा रतूड़ी ने कहा कि नैनीताल जिले में बालिका सुरक्षा पर बेहतर काम हुआ है। इस मॉडल को राज्य भर में लागू करेंगे। वहीं मुख्य सचिव ने कहा कि नशे पर भी सरकार प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशामुक्त समाज के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने भू-कानून को लेकर कहा कि इसके लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं और सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।