मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखण्ड दौरा! ग्रामीणों के साथ खिंचवाई फोटो, युवाओं को दिया बड़ा संदेश
![Chief Minister Yogi Adityanath's visit to Uttarakhand! Photographed with villagers, gave a big message to the youth](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1738934218.jpg)
देहरादून। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। वह अपनी भतीजी के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। शादी के कार्यक्रम निपटाने के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने गढ़निवासनी मां व यमकेश्वर महादेव के दर्शन किए।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की। वह ग्रामीणों से बड़ी ही आत्मीयता से मिले और लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान योगी आदित्यनाथ को अपने बीच देखकर ग्रामीण खासे उत्साहित नजर आए।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बड़ा संदेश देते हुए पहाड़ों में रहकर स्वरोजगार करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी संस्कृति को संजोने के प्रयास करते रहने की बात भी कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड भारत का मुकुट है।
इसे बचाकर रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। जिसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे।