ब्रेकिंग:सुर्खियों में छाए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी!तेहरवीं की कर लो तैयारी कहकर दी धमकी

Breaking: Threats to kill Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham, who were in the limelight, threatened to prepare for the Tehravi

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पूरे देश मे सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहले उन्हें चुनौती पर चुनौती मिलती रही तो अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। ये धमकी धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को फोन पर दी गयी है जिसके बाद छतरपुर के बमीठा थाने में मामले की गम्भीरता देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल देशभर की मीडिया में छाए हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को किसी अमरसिंह नाम के व्यक्ति ने फोन पर धमकी देते हुए कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की तेहरवीं की तैयारी कर लो।एफआईआर में लोकेश ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमे धीरेंद्र को मारने की धमकी दी, फोन 22 जनवरी की रात 9.15 बजे आया था,और सीधे उसने धीरेंद्र की तेहरवीं की तैयारी कर लो कहा और फोन काटने से पहले उसने अपना नाम अमरसिंह बताया। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महज 27 वर्ष के है और सनातन धर्म के प्रचार,और लोगो की समस्याओं को मंत्रों इत्यादि से दूर करने के लिए दरबार लगाते है। उनके पंडालों में लाखों भक्त आते है जिनमे खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मोदी सरकार के तमाम बड़े नेता,अधिकारी उनसे आशीर्वाद लेने उनके बालाजी दरबार में पहुंच चुके है।
पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा चुनौती दी गयी कि समिति के बुलाये दस लोगो के नाम मोबाइल नंबर इत्यादि अगर धीरेंद्र शास्त्री बता दे तो हम भी उनके भक्त बन जाएंगे,इसके अलावा सोशल मीडिया में भी तमाम लोग अगर उनके फैन है तो तमाम और लोग भी धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती देते दिखाई दे रहे है।