ब्रेकिंग : एक ओर बीजेपी गौ हत्या के खिलाफ मुहिम चलाती है दूसरी ओर पार्टी के दिग्गज नेता लोगो को बीफ खाने के लिए कर रहे हैं प्रोत्साहित

Breaking: On one hand BJP campaigns against cow slaughter, on the other hand, veteran leaders of the party are encouraging people to eat beef.

एक ओर बीजेपी गौ हत्या के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है दूसरी ओर उन्ही की पार्टी के मंत्री ने लोगो को बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित किया है,जिसके बाद बीजेपी चारो ओर से घिर गयी है।
मेघालय सरकार में बीजेपी के मंत्री सनबोर शुल्लई ने राज्य के लोगों को चिकन, मटन और मछली की तुलना में अधिक बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित किया है। पिछले हफ्ते कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सनबोर शुल्लई ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में हर कोई जो चाहे वो खाने के लिए स्वतंत्र है,उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं लोगों को मुर्गे, भेड़ या बकरी का मांस या मछली खाने के बजाय बीफ ज्यादा खाने के लिए प्रेरित करता हूं, यह धारणा कि भाजपा गोवध पर प्रतिबंध लगाएगी, यह दूर हो जाएगी।’’

पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री सनबोर शुल्लई ने ये भी आश्वासन दिया कि वो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात करेंगे ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि मेघालय में मवेशी परिवहन पड़ोसी राज्य में नए गाय कानून से प्रभावित न हो, वहीं मेघालय और असम के बीच जटिल सीमा विवाद पर तीन बार के विधायक सनबोर शुल्लई ने कहा कि ये उचित समय है कि राज्य सीमा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए अपने पुलिस बल का उपयोग करे।