ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्राः हरियाणा के नूंह में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात! इंटरनेट बैन, ड्रोन से पहरा! वेलकम के लिए मुस्लिम समुदाय ने लगाए स्टॉल

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह जिले में आज ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सरकार ने नूंह जिले में रविवार रात 9 बजे से इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं यात्रा को देखते हुए जिले के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। सिटी पुलिस स्टेशन नूंह के इंचार्ज ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इधर यात्रा के स्वागत के लिए इस बार लगभग 42 वेलकम स्टॉल लगाए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से करीब 30 स्टॉल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाए हैं। यह न सिर्फ आपसी भाईचारे की मिसाल है बल्कि देशभर को यह संदेश भी देता है कि नूंह में हिंदू-मुस्लिम समुदाय दशकों से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से साथ रह रहे हैं।
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेश के मुताबिक इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के साथ-साथ बल्क एसएमएस सेवाएं सोमवार रात 9 बजे तक सस्पेंड रहेंगी। निलंबन के बावजूद बैंकिंग सेवाओं, मोबाइल रिचार्ज और वॉयस कॉल से संबंधित एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी। स्कूल को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के हित में, नूंह जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार 14 जुलाई को बंद रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि 2023 में यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस बार जिले के लोग चाहते हैं कि वैसी घटना दोबारा न हो और यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो।