Awaaz24x7-government

भीमताल बस हादसे पर भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया

BJP leader Shakti Aggarwal expressed deep grief over Bhimtal bus accident.

काशीपुर। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आज भीमताल के पास दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही एक रोडवेज बस रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग के आमडाली क्षेत्र में 1500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 27 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- "यह हादसा बेहद हृदयविदारक है। बाबा केदारनाथ से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार और प्रशासन घायलों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।"