बिहारः तेज प्रताप यादव की सीधी चेतावनी! कहा- मेरा चुनाव लड़ना तय, अब जनता तय करेगी असली सेवक कौन?

Bihar: Tej Pratap Yadav's direct warning! Said- I am sure to contest the election, now the public will decide who is the real servant?

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत खासी गरमाती नजर आ रही है। इस बीच महुआ (वैशाली जिला) में आरजेडी से निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वो महुआ से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान तेज प्रताप ने न केवल खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया, बल्कि तेजस्वी यादव पर भी सीधा निशाना साधा। तेजस्वी द्वारा खुद को अर्जुन और तेज प्रताप को कृष्ण बताए जाने पर पलटवार करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैंने तेजस्वी को अर्जुन माना था, लेकिन अगर वो सच में अर्जुन हैं तो मेरी तरह बांसुरी बजाकर दिखाए, तभी मैं मानूंगा। उनका यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि अब दोनों भाइयों के बीच राजनीतिक दूरी गहराती जा रही है। महुआ पहुंचने पर तेज प्रताप यादव ने साफ कहा कि अब मेरा चुनाव लड़ना तय है। उन्होंने महुआ की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी जनता की सेवा की है और एक बार फिर उन्हें मौका दिया जाए। बता दें कि दो दिनों पहले तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि तेज प्रताप उनके कृष्ण हैं और वो उनके अर्जुन हैं। इसको लेकर तेज प्रताप ने दो टूक कह दिया की अर्जुन और कृष्णा वाला रिश्ता याद दिलाने की जरूरत नहीं है और उनका चुनाव लड़ना तय है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय का सपना तब तक अधूरा है जब तक लोग तेज प्रताप के साथ नहीं जुड़ते। उन्होंने खुद को समाजवादी आंदोलन का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता असली सेवक को पहचाने।