बिहारः ऐतिहासिक जीत की तरफ एनडीए! भाजपा खेमे में जश्न का माहौल, शाम 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी

Bihar: NDA on track for historic victory! Celebrations erupt in BJP camp, PM Modi to arrive at BJP office at 6 pm

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। अब तक आए रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए 190 पार करती नजर आ रही है। नतीजों में नीतीश कुमार की जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर आगे बढ़ रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। वह भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इधर बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के गठबंधन के निर्णायक बढ़त बनाने के बाद दोनों दलों के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया। भाजपा और जद(यू) के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर, मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर जीत की खुशी मना रहे हैं। उधर चुनाव परिणाम पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा, क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा पीपीटीवी मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।