Awaaz24x7-government

बिहारः जनता को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे सीएम नीतीश कुमार! 100 यूनिट तक बिजली माफ करने की तैयारी, वित्त विभाग से मिली मंजूरी

Bihar: CM Nitish Kumar is going to give another big gift to the public! Preparations to waive electricity bill up to 100 units, approval received from Finance Department

पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच चुनाव से पहले नीतीश सरकार जनता को कई बड़े तोहफे दे रही है। इसी क्रम में अब बिहार की जनता को 100 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त मिलने जा रही है। नीतीश सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को पास करने वाली है। दरअसल ऊर्जा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग से मंजूरी भी मिल गई है। वहीं अब कैबिनेट से स्वीकृति बाकी है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही यह योजना लागू हो जाएगी। दरअसल सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रकम में बढ़ोतरी के बाद अब बिहार सरकार चुनावी साल में 100 यूनिट प्रति परिवार मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे भी दी है। मंगलवार को कैबिनेट से स्वीकृति के बाद यह योजना लागू हो सकती है। इस योजना के तहत घरेलू उपयोग के लिए प्रति परिवार 100 यूनिट तक बिजली निःशुल्क मिलेगी। इससे अधिक बिजली का उपयोग करने पर ही उपभोक्ताओं को पैसे देने होंगे। सूत्रों के अनुसार कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली पर कुछ और रियायत देने की योजना पर भी सरकार विचार कर रही है। बता दें कि बिहार में शहरी क्षेत्र में अभी बिजली की दर प्रति यूनिट 7.57 रुपये है।