IPL-2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस तारीख से हो सकती है शुरूआत
![Big update regarding IPL-2025! It may start from this date](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1736690724.jpg)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2025) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो आगामी 23 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो सकती है। आईपीएल को लेकर यह बड़ा अपडेट बीसीसीआई के स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद आया है। हालांकि अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। मुंबई में बीसीसीआई के इस बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन हुआ। बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों निर्विरोध चुने गए। इससे पहले नवंबर 2024 के अंत में 2 दिन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई थी। बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल चैंपियन बनी थी। उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे वह लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में दोबारा खरीद लिया। इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए। पिछले सीजन में आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला किया था और फाइनल 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था।