दिल्ली में बड़ा सियासी घटनाक्रमः कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल झा ने थामा ‘आप’ का दामन! केजरीवाल ने लगाया गले

Big political development in Delhi: After the resignation of Kailash Gehlot, former BJP MLA Anil Jha joins AAP! Kejriwal hugged

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो चली है। रविवार को जहां आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दिया, वहीं भाजपा नेता और किराड़ी से दो बार विधायक रहे अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया। इस दौरान केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अनिल झा ने कहा कि पूर्वांचल के लिए अगर किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने पीने का पानी हर घर तक पहुंचाया है। पूर्वांचल के लिए शानदार काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। बता दें कि अनिल झा भाजपा के दो बार के विधायक रहे हैं। 2008 और  2013 में किराड़ी से उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता है। अनिल झा का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते सालों में आप ने दिल्ली की हर बस्ती में जबरदस्त काम किया है। पूर्वांचल के लोगों को सम्मान वाली जिंदगी आप ने दी है। आज मुझे खुशी है कि अनिल झा आप ज्वाइन कर रहे हैं। केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज किया कि वो बताएं कि दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया है। उधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो गया है। इस्तीफा देते हुए कैलाश गहलोत ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं।