बड़ी खबरः दिल्ली में 27 साल बाद खिलने जा रहा ‘कमल’! इस बार नहीं चला ‘आप’ का जादू, अपनी सीट से पिछड़े केजरीवाल

Big news: 'Lotus' is going to bloom in Delhi after 27 years! This time the magic of AAP did not work, Kejriwal lagged behind from his seat.

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है। कभी इस सीट से अरविंद केजरीवाल आगे तो कभी पीछे चल रहे हैं। 
इस चुनाव में कांग्रेस का खाता खुलने की संभावना भी कम नजर आ रही है। पार्टी के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। पिछले चुनाव में अरविंद बता दें कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। इस बीच जंगपुरा विधानसभा सीट पर 5 राउंड की गिनती के बाद आप के सीनियर लीडर और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 3869 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कालकाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2882 वोटों से आगे चल रहे हैं।