बड़ी खबरः लैंड फ्रॉड के मामले! कुमाऊं कमिश्नर ने की बैठक, 13 मामलों में दर्ज होंगे मुकदमे

Big news: Land fraud cases! Kumaon Commissioner held a meeting, cases will be registered in 13 cases

हल्द्वानी। हल्द्वानी के सर्किट हाऊस में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लैंड फ्रॉड कमेटी की बैठक ली। बैठक के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि कल 53 मामलों को कमेटी के द्वारा सुना गया। इन मामलों में पहले तहसील स्तर से जांच भी कराई गई थी। इसके बाद कमेटी में इनको रखा गया था, जिसमें से 13 मामले लैंड फ्रॉड के ऐसे पाए गए हैं जिसमें एफआईआर दर्ज की जाएगी। कुछ ऐसे मामले भी आए हैं जिसमें जांच की और आवश्यकता है। वहीं कुछ मामलों में ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो जमीनों का कारोबार तो जरूर कर रहे हैं लेकिन कागजों में उनका नाम नहीं है लेकिन पैसों का लेनदेन उनके जरिए हो रहा है जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा जमीन खरीदने से पहले उसके कागज और उसकी दाखिल खारिज जरूर देख लें, तभी जाकर वह जमीन की खरीद-फरोख्त करें। तहसील से लेकर पटवारी और रजिस्ट्रार ऑफिस से भी जांच करवा लें ताकि कोई फ्रॉड न हो।