बड़ी खबरः आग ने खोला ‘राज’! दिल्ली हाईकोर्ट के जज के बंगले में मिला कैश का ‘भंडार’, कॉलेजियम ने की ट्रांसफर की सिफारिश

Big news: Fire revealed the 'secret'! A 'store' of cash found in the bungalow of a Delhi High Court judge, Collegium recommended his transfer

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा। खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके तबादले की सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लगी थी, जिसको बुझाने गई टीम को वहां पर भारी मात्रा में कैश मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 14 मार्च को होली समारोह के दौरान हुई। उस समय जस्टिस अपने घर से बाहर थे। बता दें कि यशवंत वर्मा साल 2012 से अगस्त, 2013 तक उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य स्थायी वकील रहे। इसके बाद कोर्ट की तरफ से वह सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित हुए। 13 अक्टूबर, 2014 को एडिशनल जज के रूप में उनका प्रोमोशन हुआ। 01 फरवरी, 2016 को उन्हें परमानेंट जज के रूप में शपथ ली। 11 अक्टूबर, 2021 को उनका दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रांसफर हो गया।खबरों के मुताबिक उनके सरकारी बंगले में आग लगने के बाद वहां भारी मात्रा में नकदी मिला है। इस घटना के बाद न्यायपालिका की छवि को लेकर सवाल उठ रहे हैं और उनके खिलाफ जांच या महाभियोग की चर्चा भी हो रही है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि उनके तबादले की सिफारिश की गयी है।