बड़ी खबरः ‘आप’ की हार के बाद दिल्ली सचिवालय सील! फाइल-दस्तावेज बाहर ले जाने पर रोक, बढ़ाई गई सुरक्षा

Big news: Delhi Secretariat sealed after AAP's defeat! Ban on taking files and documents out, increased security

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और भाजपा को बहुमत मिल गया है। इस बीच चुनाव नतीजे सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अहम आदेश जारी किया है, जिसमें दिल्ली सचिवालय को सील करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी सरकारी फाइल, दस्तावेज या कंप्यूटर हार्डवेयर को सचिवालय परिसर से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार के संयुक्त सचिव प्रदीप तायल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के सरकारी रिकॉर्ड को बिना अनुमति सचिवालय से बाहर नहीं ले जाया जाएगा। यह आदेश न केवल सचिवालय कार्यालयों पर लागू होगा, बल्कि मंत्रिपरिषद के कैंप ऑफिसों और अन्य सरकारी एजेंसियों पर भी लागू होगा। चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित किए जाने के तुरंत बाद यह कदम उठाया गया। भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ ही प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और किसी भी अप्रत्याशित गतिविधि को रोकने के लिए सचिवालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई।