बड़ी खबरः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे भुज एयरबेस! बोले- जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतने में आपने दुश्मनों को निपटा दिया

Big news: Defence Minister Rajnath Singh reached Bhuj airbase! He said- You have finished off the enemies in the time it takes people to have breakfast

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को भुज एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वायु योद्धाओं को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई दी। यहां अपने संबोधन में पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है। चाहे वे भारत में हों या विदेश में। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे। जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु योद्धाओं से मिल रहा हूं। कल मैंने उत्तरी क्षेत्र में हमारे जवानों से मुलाकात की थी और आज मैं देश के पश्चिमी हिस्से में वायु योद्धाओं और अन्य सुरक्षा कर्मियों से मिल रहा हूं। मैं दोनों मोर्चों पर उच्च जोश और ऊर्जा को देखकर उत्साह महसूस करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की फौज को संदेश देने के लिए बशीर बद्र की एक गजल को सुनाया और कहा कि ‘कागज का है लिबास, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल के क्योंकि तुम नशे में हो।’