बड़ी खबरः सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान! एमपी में जबरन धर्म बदलवाने वालों को होगी फांसी की सजा

Big news: CM Mohan Yadav makes a big announcement! Those who force people to convert their religion in MP will be sentenced to death

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है, इसलिए इसपर फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है। हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं।