Big BreakinG: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस! NIA को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड और ब्लास्ट करने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एनआईए ने मास्टरमाइंड और ब्लास्ट करने वाले को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया गया। जिन दो आरोपियों को जांच एजेंसी पकड़ा है उनके नाम अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर शाजीब हुसैन है। जांच एजेंसी ने पहले मुख्य आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान की थी, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था। इस मामले में एक अन्य साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा की भी पहचान की थी, जो अन्य मामलों में भी एजेंसी द्वारा वांछित है। दोनों को पकड़ लिया गया है। इससे पहले एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक जगह सहित कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को हिरासत में लिया गया था। एनआईए ने इस केस को 3 मार्च को अपने हाथ में लिया था। एनआईए ने कुछ दिनों पहले प्रेस रिलीज जारी की थीए जिसमें बताया गया था कि ब्लास्ट को किसने अंजाम दिया था।