Awaaz24x7-government

Big Breaking: हिमाचल का सियासी घमासान! सुक्खू सरकार ने विधानसभा में पास किया बजट, तो क्या तीन माह के लिए टला कांग्रेस का संकट

 Big Breaking: Political conflict in Himachal! If Sukhu government passes the budget in the assembly, is Congress's crisis postponed for three months?

नई दिल्ली। हिमाचल में सियासी संग्राम जारी है। इस बीच एक बड़ा अपड़ेट सामने आया है। यहां आज बुधवार को सुक्खू सरकार ने बजट पास कराकर विश्वास मत हासिल कर लिया है, जिसके बाद विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। खबरों की मानें तो अब सुक्खू सरकार को तीन महीने तक कोई खतरा नहीं है। वहीं कांग्रेस के जो विधायक बागी हुए हैं, उनके खिलाफ भी पार्टी की शिकायत पर विधानसभा में सुनवाई जारी है। दल बदल अधिनियम को लेकर कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता के मामले की सुनवाई विधानसभा समिति कक्ष में चल रही है। स्पीकर के चैंबर में सत्ता पक्ष पक्ष और विपक्ष के वकील मौजूद हैं। बीजेपी की ओर से सत्य पाल जैन बागी विधायकों की पैरवी कर रहे हैं।