Big Breaking: हिरासत में लिए गए खान सर! BPSC में नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध, लिंक में जानें पूरा मामला

Big Breaking: Khan sir taken into custody! Were opposing normalization in BPSC, know the whole matter in the link

नई दिल्ली। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खान ग्लोबल स्टडीज नाम से अपना कोचिंग संस्थान चलाने वाले खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि खान सर पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ बीपीएससी में 'सामान्यीकरण' के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद शिक्षक खान सरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद खान सर ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे। सुबह से विरोध प्रदर्शन करने के बाद हम थक चुके हैं।

इधर हिरासत में लिए जाने से पूर्व खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 13 तारीख को परीक्षा है और बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया गया है। क्या परीक्षा देंगे एक सप्ताह पहले ये बच्चे। हमें बहुत तकलीफ होती है। पढ़ाते पढ़ाते गला सूख जाता है। ये मिडिल क्लास के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन घटिया कानून लाकर हमें गुमराह कर रही है। बीपीएससी हमसे गोलमोल बाते कर रही हैं। हमारा सीधा कहना है कि हजारों छात्र-छात्राएं, बस एक बार अध्यक्ष अधिकारिक नोटिफिकेशन डाल दें कि वो नॉर्मलाइजेशन नहीं करेंगे। नॉर्मलाइजेशन इतना घटिया चीज है कि जो केवल गणित के लिए बना है।