Big Breaking: केजरीवाल को अब सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका! तुरंत नहीं होगी सुनवाई, करना होगा लंबा इंतजार
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके मामले की तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। केजरीवाल की याचिका पर अगले हफ्ते की तारीख तय की गई है, जिसके चलते उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और कस्टडी को वैध ठहराया था और उनकी दलीलों को ठुकराते हुए याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद बुधवार सुबह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की वकीलों से जुड़ी दूसरी याचिका को भी खारिज कर दिया था। इस याचिका में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात करने की मांग की थी। फिलहाल, केजरीवाल अपने वकीलों से हफ्ते में केवल दो बार ही मुलाकात कर सकते हैं। केजरीवाल की लीगल टीम ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को सुनवाई के लिए अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा।