Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर ED की छापेमारी! पोर्नोग्राफी से जुड़ा मामला, करीबियों में मचा हड़कंप

Big Breaking: ED raids the premises of Shilpa Shetty's husband Raj Kundra! Case related to pornography, created stir among close ones

नई दिल्ली। मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी हुई है। फिलहाल ईडी की टीम आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ले रही है। बता दें कि राज कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर 'अश्लील' फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस के अधिकारियों का दावा था कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे। दो महीने जेल में बिताने के बाद वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं। पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिए ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे थे बल्कि उन्होंने देश के कानून को गच्चा देने के लिए भी पूरा इंतज़ाम कर रखा था। सबसे पहले ये जान लीजिए कि आख़िर ये राज़ खुला कैसे? मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी, 2021 को एक केस दर्ज किया था। जब एक लड़की ने मुंबईं के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।  शिकायत में बताया था कि कैसे कुछ लोग फिल्मों और ओटीटी में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके साथ ही अश्लील फिल्में शूट कर मुंबई में कई धंधेबाज मोटी कमाई कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में एक ऐसे बंगले पर छापेमारी की जिसे किराये पर लेकर पोर्न फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। तब इस छापेमारी में एक बॉलीवुड की एक अभिनेत्री समेत 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।