बिग ब्रेकिंगः दिल्ली चुनाव में बड़ा उलटफेर! जंगपुरा सीट से हारे मनीष सिसोदिया, भाजपा के मारवाह जीते

Big Breaking: Big upset in Delhi elections! Manish Sisodia lost from Jangpura seat, BJP's Marwah won.

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं। इस बीच जंगपुरा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आप के मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां से जीत दर्ज की है। इस सीट पर सिसोदिया और मारवाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन आखिरी राउंड की गिनती के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए। आपको यह भी बता दें कि मनीष सिसोदिया इससे पहले के दो विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से चुनाव जीते थे लेकिन पिछली बार पटपड़गंज में उन्हें बीजेपी से कड़ी चुनौती मिली थी। शायद इसे देखते हुए ही मनीष सिसोदिया ने इस बार जंगपुरा सीट का रुख किया है। कथित आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया 18 महीने तक जेल में रहे थे। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह जंगपुरा के पुराने नेता हैं और इस सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। मारवाह साल 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे इससे पहले वह कांग्रेस में थे और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी लोगों में गिने जाते थे। मारवाह को दिल्ली में बीजेपी के बड़े सिख नेताओं में भी गिना जाता है।