दिल्ली चुनाव में उत्तराखण्ड मूल के दो नेताओं ने मारी बाजी! अवध ओझा को हराने वाले अल्मोड़ा के रविंद्र सिंह नेगी की हर तरफ चर्चा, जब पीएम मोदी ने तीन बार छुए थे पैर

नई दिल्ली/देहरादून। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं और यहां 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है। इस दौरान चुनाव में उत्तराखण्ड मूल के दो नेताओं ने भी जीत दर्ज की है। उत्तराखण्ड मूल के जिन दो नेताओं को जीत मिली है उनमें मोहन सिंह बिष्ट और रविन्द सिंह नेगी का नाम शामिल है। मोहन सिंह बिष्ट की बात करें तो वह 5 बार करावल नगर सीट से विधायक रहे हैं। इस बार बीजेपी ने उनको मुस्तफाबाद सीट से चुनाव मैदान में उतारा और वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरे। उन्होंने इस सीट से आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को हराया है।
वहीं 2020 के चुनाव में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रविंद्र सिंह नेगी को बीजेपी ने इस बार भी पटपड़गंज सीट से चुनाव मैदान में उतारा और इस सीट पर रविंद्र ने जीत हासिल कर ली है। दिलचस्प बात ये है कि रविंद्र सिंह नेगी ने पटपड़गंज से कोचिंग सेंटर चलाने वाले अवध ओझा को हराया है। रविंद्र नेगी अभी विनोद नगर से पार्षद भी हैं। रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 23 हजार 280 वोटों से करारी शिकस्त दी। बता दें कि रविंद्र सिंह नेगी वही शख्स हैं जिनके पीएम मोदी ने 3 बार पैर छुए थे। इस घटना से वो एकदम से देश भर में चर्चा में आ गए थे। दरअसल चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी के पैर रविंद्र सिंह नेगी ने छुए थे। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें रोककर 3 बार उनके पैर छू लिए थे। दरअसल रविंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बागेश्वर धाम के रहने वाले हैं।