बड़ा हादसाः पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश! बावधन बुद्रुक गांव में अफरा-तफरी, तीन लोगों की मौत की खबर

Big accident: Helicopter crash in Pune! Chaos in Bavdhan Budruk village, news of death of three people

नई दिल्ली। पुणे में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बावधन बुद्रुक गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। अभी के लिए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे का असल कारण समझने की कोशिश है। यह घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है जब हेलीकॉप्टर पुणे के बावधन गांव के पास पहुंचा था। लेकिन जमीन पर विजिबिलिटी काफी कम थी, पायलट को दिक्कतों का सामना करना पड़ था और फिर उसी वजह से हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, आग की लपटें भी उससे निकली हैं। वही जो तीन लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, उनकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जो हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है वो बिकहेरिटेज एविशन कंपनी का है। उसने बुधवार सुबह ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से उड़ान भरी थी। हैरानी की बात यह है कि हेलीकॉप्टर डेढ़ किलोमीटर की ही यात्रा कर पाया था जब वो खाई में जा गिरा। शुरुआती जांच के बाद खराब मौसम ही इस हादसे की वजह मानी जा रही है। इससे पहले भी कई हेलीकॉप्टर ऐसे ही हादसे का शिकार हो चुके हैं।