भीमताल हादसाः घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या! कुमाऊं कमिश्नर भी रहे मौजूद, डॉक्टरों से जुटाई जानकारी
नैनीताल। उत्तराखण्ड में आज बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नैनीताल जनपद के भीमताल में एक रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में अबतक चार लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं घायलों का हाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या और कमाऊं कमिश्नर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से जानकारी जुटाई।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने घायलों के परिजनों से भी बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि आज अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ आ रही बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। जबकि कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क पर लाया गया है। जानकारी के मुताबिक रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7ः30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करते है।