सावधान!अगर आप भी बना रही हैं अपना AI अवतार तो आपकी फोटो का हो सकता है गलत इस्तेमाल!AI के जरिए महीलाओं की न्यूड फोटो की जा रही है तैयार

Be careful! If you are also creating your AI avatar, then your photo may be misused! Nude photos of women are being prepared through AI.

ये है मेरा AI अवतार! आजकल महिलाएं क्या और लड़कियां क्या,सभी फेसबुक इंस्टाग्राम और ना जाने कहां कहां पर अपना AI अवतार बनाकर खुद को अप्सरा समझ रहीं है लेकिन उनका ये AI अवतार कहीं किसी पोर्न वेबसाइट्स में अश्लील वीडियो ने इस्तेमाल किया जा रहा हो इससे इंकार बिल्कुल नही किया जा सकता।

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे लेकर दुनियाभर में लोग चिंतित है,क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल शुरू हो गया है।

AI के जरिए महिलाओ को निशाना साधा जा रहा उन्हे अपना शिकार बनाकर लोग उनकी फोटो को कपड़े हटाकर उनकी न्यूड फोटो बनाकर गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार फोटो एकदम असली लगती है। यांग नाम की एक मॉडल की AI जेनरेटेड फेक न्यूड फोटो बनाकर किसी ने पोस्ट कर दी जिसके बाद लडकी का बुरा हाल हो गया,उसने लाइव आकर रोते हुए सच बताया। ये डीप फेक फोटो इतनी असली लगती है कि पारंपरिक मीडिया फोरेंसिक भी इन्हे नकली साबित करने में विफल हैं। इन नकली फोटो और वीडियो को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता इसीलिए ये डिजिटल फोरेंसिक के लिए गंभीर चुनौती बन गया है।


AI के उपयोग से एक लाख से भी ज्यादा न्यूड फोटो तैयार की जा चुकी है,और इनमे जिन चेहरों का इस्तेमाल है ये सोशल मीडिया अकाउंट से चुराई गई है,या AI अवतार ऐप्स का जिन लोगो ने इस्तेमाल किया उनकी फोटो चुराई गई हैं। AI अवतार ऐप्स में लोग टर्म्स एंड कंडीशन पढ़े बिना ही अपना अवतार बनाने की होड़ में अपनी फोटो गैलरी की परमिशन दे देते है जबकि ज्यादातर ऐसी ऐप्स में साफ साफ रॉयल्टी फ्री लिखा होता है यानी आप जिन फोटो का अवतार ऐप्स  से बना रहे है आप उन ऐप्स को खुद परमिशन दे रहे है कि वो आपकी उन फोटोज का कहीं भी कैसे भी इस्तेमाल कर सकता है।


एक्सपर्स ने चेतवानी तक दी है कि लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी निजी तस्वीरें ना डाले खासकर महिलाएं ऐसी फोटो पोस्ट करने से बचें जिनमे उनका चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो। उन्होंने सचेत किया है कि डीप टेक्नोलॉजी और जीएएन या जेनेरेटिव एडवरसेरियल नेटवर्क का इस्तेमाल डीप फेक फोटो और वीडियो बनाने में किया जा रहा है।