उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसा: पिथौरागढ़ सेना भरती से लौट रहा युवाओं का वाहन लोहावती नदी में गिरा, 8 लोग घायल, रात में रेस्क्यू को दौड़े युवा अजय और सुमित

Another big accident in Uttarakhand: The vehicle of youth returning from Pithoragarh army recruitment fell into Lohavati river, 8 people injured, youth Ajay and Sumit ran for rescue at night.

लोहाघाट (चंपावत)। उत्तराखण्ड में सोमवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पिथौरागढ़ सेना भरती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं से भरा ईको वाहन अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरा। दुर्घटना में चालक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर टीम, नगर पालिका कर्मी व स्थानीय युवा तुरंत घटनास्थल में पहुंचे तथा नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला और 108 के जरिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया। तहसीलदार नेगी ने बताया सभी 9 घायलों का रेस्क्यू किया गया है तथा सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत भेज दिया गया है। वहीं घायलों की जान बचाने में स्थानीय युवा अजय ढेक, नगर पालिका कर्मी सुमित गढ़कोटी की भूमिका सराहनीय रही। दोनों युवाओं ने जान की परवाह न करते हुए फायर टीम के साथ घायलों का रेस्क्यू किया। बचाव अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी, प्रमोद महर, राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार, 112 कर्मी एएसआई गोपाल सनवाल, ललित रावल, चीता कर्मी सुनील कुमार, संजय जोशी आदि मौजूद रहे। वाहन चालक पिथौरागढ़ का निवासी है तथा सभी आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।