Awaaz24x7-government

अंकिता के परिजनों ने देखिये किस पर लगाये गम्भीर आरोप।

Ankita's family members have made serious allegations against whom.

जनपद पौड़ी जिले के अंकिता केस के विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को केस से हटाने जाने की माँग को लेकर अंकिता के माँ-बाप आज से जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में धरने पर बैठ गये हैं।दरअसल विगत 01 जून को अंकिता के माँ-बाप ने केस की कोटद्वार कोर्ट में अगली सुनवायी 09 जून से पहले केस के विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को,इस आधार पर केस की पैरवी से हटाने की माँग को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान को ज्ञापन दिया था,जिसमें जितेंद्र रावत पर आरोपियों से साँठ-गाँठ कर अंकिता केस को कमजोर करने के गंभीर आरोप लगाये गये थे,माँग पूरी होने की डेडलाइन गुजरने के बाद अंकिता के माँ-बाप आज से जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में धरने पर बैठ गये हैं,जिससे अगली सुनवायी 09 जून को किसी दूसरे लोक अभियोजक द्वारा अंकिता केस में गवाहों के बयान ईमानदारी से दर्ज किये जा सकें।अंकिता की माँ सोनी देवी स्वयं एक आंगनबाड़ी कार्य कर्ती हैं,जिस वजह से धरने को प्रदेश के आंगनबाड़ी संगठन का भी समर्थन प्राप्त है और अंकिता के परिजनों को न्याय न मिलने पर 40,000 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के प्रदेशव्यापी संगठन ने भी आन्दोलन पर जाने की चेतावनी दी है।