गजब का खेलः फिल्म स्टार को जमीन दिलवाने के लिए ताक पर रखे गए नियम-कायदे! पोल खुली तो मचा हड़कंप, मनोज बाजपेयी को नोटिस जारी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बाहरी लोगों द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त में विवाद के मामलों में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का भी नाम सामने आया है। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में 15 नाली जमीन मेडिटेशन और योग के लिए खरीदी थी। लेकिन भू-कानून का उल्लंघन होने पर जिला प्रशासन ने मनोज बाजपेयी को नोटिस जारी किया है। हैरानी की बात ये है कि फिल्म स्टार को जमीन दिलवाने के लिए सभी नियम-कायदे ताक पर रख दिए गए। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के हवालबाग, लमगड़ा, रानीखेत, सल्ट, स्याल्दे और द्वाराहाट ब्लॉकों में जमीनों में अनियमितता पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने अब तक अल्मोड़ा जिले में 23 मामलों की जांच की है, जिनमें से 11 मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं और 5 मामलों में जमीन को जब्त कर राजस्व विभाग में निहित कर दिया गया है। इसके अलावा 8 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। डीएम आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि सभी मामलों की गहन जांच के बाद ही कार्रवाई की जा रही है। नोटिस का सही जवाब नहीं मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।