अल्मोड़ा बस हादसाः पल-पल की अपडेट ले रहे सीएम धामी! एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Almora bus accident: CM Dhami taking moment-to-moment updates! Instructions to suspend ARTO enforcement, death toll may increase

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल की अपड़ेट ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव-राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इधर एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं। खबरों की मानें तो हादसे के बाद सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। बता दें कि सोमवार को सुबह-सुबह अल्मोड़ा में एक बस खाई में गिर गई। हादसे में अबतक 22 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।