फिर सामने आई मित्र पुलिस की दबंगई! नैनीताल के खन्स्यू थाने में तैनात उप निरीक्षक ने युवक को पीटा, एसएसपी ने किया लाईन हाजिर

नैनीताल। यूं तो उत्तराखण्ड पुलिस ‘मित्र पुलिस’ के नाम से जानी जाती है और पुलिस द्वारा आमजन के साथ मित्र की तरह व्यवहार करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो मित्र पुलिस के इन दावों को खोखला साबित करते हैं। अभी हाल ही में ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दरोगा द्वारा युवक के साथ अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया था, इस मामले को लेकर लोगों का आक्रोश थमा भी नहीं था, कि अब नैनीताल जिले के खन्स्यू थाने के उप निरीक्षक पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। हांलाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी ने उप निरीक्षक सादिक हुसैन को लाईन हाजिर कर दिया है, लेकिन पुलिस के इस व्यवहार को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इधर मामले को लेकर पीड़ित और खन्स्यू क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विगत 20 सितंबर 2024 को मनमोहन शर्मा पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रकाश खन्स्यू मार्केट में गया था। इस दौरान उसने एक फेरी वाले से आधार कार्ड दिखाने को कहा, जो बाहरी था और बिना परमिशन के फेरी लगा रहा था। इस पर उपनिरीक्षक सादिक हुसैन ने मनमोहन को थाने में ले जाकर बुरी तरह से पीटा। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में उपनिरीक्षक सादिक हुसैन और विनोद यादव के खिलाफ आक्रोश है, लोगों ने दोनों को बर्खाश्त करने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि बाहरी लोग बिना परमिशन के गांवों में फेरी लगा रहे हैं, ऐसे मंे अगर गांव के जागरूक लोग उनका विरोध करते हैं तो पुलिस उनके साथ मारपीट करती है, जो कि गलत है।