फिर कायराना हरकत! जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों पर हमला, 2 मजदूरों को मारी गोली

Again, cowardly act! Attack on non-Kashmiris in Jammu and Kashmir, 2 laborers shot

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर अशांति फैलाने की कोशिश की है। यहां बुडगाम जिले के मगम इलाके में आतंकियों द्वारा गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोली मारी गई है। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की है। घटना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। उत्तर प्रदेश के साहनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक पुत्र ​​एम जूल्फान मलिक और सुफिया पुत्र एम ईनाम इलियास को गोली लगी है। उस्मान को दाहिने हांथ में चोट आई है और सुफियान के दाहिने पैर में चोट लगी है। दोनों जल शक्ति विभाग में डेली वेजेज के रूप में काम कर रहे थे। दोनों मजदूरों को बंदूक के शॉट लगने से घाव हो गया है, लेकिन उनकी स्थिति को स्थिर बताया जा रहा है। दोनों घायलों को जेवीसी हॉस्पिटल बेमिना में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी कई बार गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों के द्वारा निशाने पर लिया गया है। पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर आई थी। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। यह हाल ही में हुआ तीसरा मामला था। इसका मतलब आज की घटना को लेकर हाल ही में इस तरह के कुल चार मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें गैर-कश्मीरियों को आतंकी निशाना बना रहे हैं।