Admission Open: नैनीताल के बेस्ट प्री स्कूल The Holy Academy में एडमिशन के लिए करें अप्लाई,24 फरवरी से खुलेगा स्कूल

Admission Open: Admissions have started in Nainital's best pre-school The Holy Academy! Apply soon

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल में स्थित प्रतिष्ठित प्री-स्कूल "द होली एकेडमी" में नए सत्र 2025-2026 के लिए एडमिशन शुरू हो गए है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए अभी से आवेदन कर सकते है। नया सत्र फरवरी/मार्च 2025 से शुरू होगा,इसके लिए अभिभावक स्कूल से एडमिशन फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं। स्कूल 24/2/2025 से खुल जाएगा।

बता दें कि "द होली एकेडमी" प्री स्कूल शहर के उन चुनिंदा स्कूलों में से एक है, जो नन्हे बच्चों को नए-नए और रोचक ढंग से प्रशिक्षित करते है। इस शैक्षणिक संस्थान की स्थापना 1990 में बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई थी। "द होली एकेडमी" में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है। समय समय पर शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों जैसे पिकनिक, सिटी विजिट,जू विजिट,मिस मैच प्रतियोगिता,डांस,पेंटिंग्स,आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स,हॉर्स राइडिंग, विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम,इत्यादि करवाया जाता है। इसके अलावा विभिन्न त्योहारों पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। "द होली एकेडमी" में बच्चों के आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए खास क्लासेज दी जाती है। "द होली एकेडमी" प्री स्कूल में हर बच्चे को उनके बेस्ट प्रेजेंटेशन देने में मदद की जाती है,ताकि वो यहां से पास आउट होकर दूसरे बड़े स्कूल्स में एडमिशन ले सकें। नैनीताल के पसंदीदा प्री स्कूल्स में "द होली एकेडमी" सबसे टॉप में गिना जाता है।