ऋषिकेश में भारत साधु समाज की 34 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर! पुलिस-पीएसी तैनात

Administration's bulldozer ran on 34 shops of Bharat Sadhu Samaj in Rishikesh! Police and PAC deployed

भारत साधु समाज की 34 दुकानों को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी को भी तैनात किया गया,ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बताया जा रहा है कि इन दुकानों को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। भारत साधु समाज ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन दोनों ही अदालतों से उन्हें राहत नहीं मिली। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन में दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।