सीएम का विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई! विधायक दर्ज कराएंगे मानहानि का मुकदमा

Action will be taken against those who oppose the CM! MLA will file a defamation case

अल्मोड़ा के मार्चुला बस हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बुधवार 6 नवंबर को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को मार्चुला बस हादसे के घायलों से मिलने रामनगर अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का विरोध करने वालों की वह निंदा करते हैं। विरोध करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। 

रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री का विरोध कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। यह मौका विरोध करने का नहीं था।  बल्कि संवेदना व्यक्त करने का था। विरोध यदि था तो कभी भी किया जा सकता था। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से वार्ता करते हुए कहा है कि उक्त विरोध में जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा उन पर व्यक्तिगत आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए आरोप लगाए गए हैं, जो कि पूरी तरह निराधार हैं। उनके ऊपर अस्पताल को लेकर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में भी ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। गौरतलब है कि अल्मोड़ा बस हादसे के कई घायलों को रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। हादसे के दिन दोपहर बाद सीएम धामी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे तो कई स्थानीय और घायलों के तीमारदारों ने सीएम का विरोध करते हुए नारेबाजी की। विरोध करने वाले सभी अस्पताल की बदहाल सुविधाओं को सुधारने और अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मांग कर रहे थे।