घर में लगी भीषण आग,जिंदा जले लकवाग्रस्त बुजुर्ग,परिवार में छाया मातम

A huge fire broke out in the house, paralyzed elderly man burnt alive, mourning prevails in the family

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा स्थित मुड़ेली इलाके में घर में आग लगने से एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई। मृतक के परिजन दो मंजिल में सोए हुए थे। देर रात घर में आग की लपटें देख परिजन व पड़ोसी जाग गए। वहीं परिजनों द्वारा फायर टीम को सूचना दी गई फायर टीम के द्वारा घटनास्थल पर आग बुझाने तक बुजुर्ग व्यक्ति श्याम लाल गंगवार की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार खटीमा के मुंडली चौराहा, वार्ड नंबर 20 निवासी श्यामलाल गंगवार (79) रविवार रात अपने कमरे में सोए हुए थे। उसके तीन बेटे और पौत्र मकान के दूसरे कमरों और दोमंजिले में सोए हुए थे। मध्यरात्रि के समय बुजुर्ग के कमरे में आग गई। कमरे से लपटें उठतीं देख परिवार के सदस्यों के साथ ही पड़ोसी भी जाग गए। रात करीब पौने एक बजे आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी और कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक कमरे में फंसे बुजुर्ग की जान जा चुकी थी। इस दौरान उनका पूरा कमरा जलकर राख हो गया। परिजनों ने बताया कि करीब एक माह पहले ब्रेन स्ट्रोक के चलते श्यामलाल के शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। इस कारण वह ठीक से बोल भी नहीं पाते थे। परिजनों ने बताया कि वह बीड़ी पीते थे। हो सकता है कि बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में आग लगी हो। परिजनों ने बताया कि रात को कमरे की खिड़की से आग की लपटें उठती देख उन्हें घटना के बारे में पता चला। वही इस मामले में कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मालूम पड़ रहा है कि बुजुर्ग के बीड़ी पीने के दौरान चिंगारी से बिस्तर में आग लगी हो। कमरे में अकेले और लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर से उठ न पाने से बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।