Awaaz24x7-government

जैसलमेर में दिल दहलाने वाला हादसाः आग का गोला बनी चलती बस! 10 से 15 लोगों की मौत की खबर, मंजर देख सहमे लोग

A horrifying accident in Jaisalmer: A moving bus burst into flames! 10 to 15 people were reported dead, and the scene terrified residents.

नई दिल्ली। राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां जैसलमेर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई है। बताया जाता है कि हादसे के दौरान बस में 57 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10-15 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 35 से 40 यात्री झुलस गए हैं। हांलाकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों के अनुसार ये निजी बस मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।