विकास खंड खटीमा की अधिकाश सड़के जर्जर अवस्था में

विकास खंड खटीमा की अधिकाश सड़के जर्जर अवस्था में है खस्ताहाल सडको के चलते जनता को करना पड़ रहा है भारी दिक्कतों का सामना लोकनिर्माण विभाग द्वारा टेंडर निकले जाने के 6 माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है सडक निर्माण व रख रखाव का काम |
सीमावर्ती विधानसभा खटीमा को अन्य नगरो से जोड़ने वाली व विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो को खटीमा नगर से जोड़ने वाली अधिकांश सडके खस्ता हालत में है जिनके चलते क्षेत्र की जनता को ना सिर्फ आवागमन में दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है वरन इन खस्ता हाल सडको पर आये दिन होने वाले हादसों में जानोमाल का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जबकि इनमें से अधिकाश सडको के रख रखाव के लिए जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग द्वारा इन सडको के निर्माण के टेंडर भी लगभग 6 माह पूर्व की निकले जा चुके है ऐसे में क्षेत्र की जनता में निर्माण कार्य में होने वाली देरी को लेकर काफी रोष व्याप्त है वही सम्बंधित अधिकारी कभी बरसात तो कभी जीएसटी के चलते देरी होने की बात कहते नजर आ रहे है |
सीमावर्ती विधानसभा खटीमा को अन्य नगरो से जोड़ने वाली व विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो को खटीमा नगर से जोड़ने वाली अधिकांश सडके खस्ता हालत में है जिनके चलते क्षेत्र की जनता को ना सिर्फ आवागमन में दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है वरन इन खस्ता हाल सडको पर आये दिन होने वाले हादसों में जानोमाल का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जबकि इनमें से अधिकाश सडको के रख रखाव के लिए जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग द्वारा इन सडको के निर्माण के टेंडर भी लगभग 6 माह पूर्व की निकले जा चुके है ऐसे में क्षेत्र की जनता में निर्माण कार्य में होने वाली देरी को लेकर काफी रोष व्याप्त है वही सम्बंधित अधिकारी कभी बरसात तो कभी जीएसटी के चलते देरी होने की बात कहते नजर आ रहे है |