बिना अनुमति के पत्नी को रुद्रपुर लाने पर उद्योगपति पर मुकदमा दर्ज

ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर महानगर में उद्योगपति के पत्नी का कोरोना पॉजिटिव मामला एक बार फिर गरमाया है । एक तरफ का मित्र पुलिस ने उद्योगपति के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है तो वही उद्योगपति के पत्नी सहित 17 लोगों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है । आपको बता दें कि शहर के एक मशहूर उद्योगपति, निजी विद्यालय के एमडी और शहर के एक बड़े नामी बड़े हस्पताल के एमडी के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बने निजी कॉलोनी में रहते हैं उनकी पत्नी का बीते दिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से शहर में हड़कंप मचा हुआ था ।
ऊधम सिंह नगर में उत्तर प्रदेश से कोरोना संक्रमित पत्नी को बिना अनुमति के जिला मुख्यालय रुद्रपुर लाने वाले रुद्रपुर के उद्योगपति के खिलाफ मित्र पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना एसआई मनोहर चंद्र को सौंपी गई है। एसआई सुधाकर जोशी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 12 जून को बत्रा कालोनी बिलासपुर रामपुर निवासी विकास बत्रा बिना अनुमति के अपनी पत्नी पूजा बत्रा को लेकर रुद्रपुर गल्ला मंडी स्थित निजी घर में ले आए। जहां निजी लैब में परीक्षण कराने पर महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि बिना अनुमति के पत्नी को लेकर आने पर उद्योगपति के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 51 (ख) अपराध अधिनियम में केस दर्ज किया है ।
रुद्रपुर शहर के बड़े उद्योगपति की पत्नी की कोरोना की जांच शहर के एक प्राइवेट प्रयोगशाला में हुई थी। जहां से उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। रिपोर्ट के पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया था। विभाग ने पत्नी को आइसोलेट करने के बाद पत्नी के अलावा उनके संपर्क में आए 17 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिये थे। शनिवार यानी आज इन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं परिवार अब प्राइवेट लैब के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रहा है।