पौड़ी में थलीसैंण में सड़क हादसा

आलोक रावत पौड़ी
पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक में हुआ सड़क हादसा,माल वाहक वाहन पूर्वी नयार नदी में समाया,हादसे में मौके पर ही दो की मौत जबकि एक गम्भीर रूप से घायल,घायल का थलीसैंण अस्पताल में किया जा रहा उपचार थलीसैंण से दो किलोमीटर दूर मज गांव में हुआ हादसा, रामनगर से थलीसैंण को आ रहा वाहन अचानक मझगांव बैड़ के पास अनियन्त्रित होकर100 मी0 नीचे पूर्वी नयार नदी में गिर गया है।सूचना पर तत्काल थाने से प्रभारी निरीक्षक कुवर सिहं बिष्ट के साथ पुलिस बल आपदा उपकरणों के साथ राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निकाल कर तत्काल 108 की मदद से उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय थलीसैंण पहुंचाया गया वाहन में तीन लोग सवार थे जिनमे दो की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है।
नाम पता घायल
1-रकीव पुत्र हवीव अहमद नि.पुराना मछली बाजार जसपुर उधमसिंहनगर उम्र 32 वर्ष
नाम पता मृतक
1-सैफ अली पुत्र हसीब अहमद नि.पट्टी चौहानान थाना जसपुर उधमसिंहनगर
2-राशिद पुत्र मौ.हनीफ नि.पट्टी चौदानान थाना जसपुर उधमसिंहनगर उम्र 27 वर्ष।