नैनीताल ब्रेकिंग:लॉक डाउन के दौरान पार्टी करना पड़ा महंगा केस दर्ज

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड राज्य सरकार ने दो दिन का लॉक डाउन दोबारा लगाया । नैनीताल के कुछ  लड़के अपनी कार में तेज़ आवाज़ में गाने बजाकर शराब पीकर शोर शराबा कर लॉक डाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए और पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया।

राज्य सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए चार जिलों में दो दिवसीय शनिवार और रविवार को लॉक डाउन लगाया ,शनिवार के दिन जब एसआई हरीश सिंह और कॉन्स्टेबल देवेंद्र मेहता हिमालय दर्शन में गश्त लगा रहे थे तभी मनोज कुमार पुत्र वीर राम निवासी ब्रेसाइड कंपाउंड सात नम्बर,पूरन कुमार पुत्र श्यामलाल और मुकेश बिष्ट पुत्र बालम सिंह बिष्ट निवासी स्टाफ हाउस सात नम्बर मल्लीताल नैनीताल अपनी कार वाहन संख्या   UP10C8558 मारुति 800 में तेज आवाज में गाने बजाकर और शराब पीकर शोर शराबा कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे,जिनके खिलाफ पुलिस ने 269/270 आईपीसी की धारा और धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 3 महामारी एक्ट पंजिकृत कर एफआइआर दर्ज कर वाहन को भी सीज कर दिया है।