डीएसबी कैम्पस नैनीताल छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत

कुमांउ के सबसे बडे कैम्पस डीएसबी कैम्पस नैनीताल में चुनाव सम्पन्न हो गए हैं,जिसके साथ ही कुमांउ में हॉट सीट माने जाने वाली सीट पर एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया है।चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल वर्मा को 1333 वोट मिले जबकि एन.एस. यू. आई. की अमन कुमार को 915 वोट मिले और विशाल वर्मा ने एन.एस.यू.आई की अमन कुमार को 488 वोटों से हराया।जबकि छात्रा उपाध्यक्ष पूजा रौतेला,छात्र उपाध्यक्ष अमन सिंह राणा,सचिव पद हिमांशु भट्ट संयुक्त सचिव राकेश,कोषाध्यक्ष फैजल,सांस्कृतिक सचिव करन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की।
चुनाव परिणाम आने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को कालेज के डीएसडब्लू देवेन्द्र सिह बिष्ट ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।सभी उम्मीदवारों की जीत के बाद समर्थकों ने कालेज में नारेबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया।
चुनाव परिणाम आने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को कालेज के डीएसडब्लू देवेन्द्र सिह बिष्ट ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।सभी उम्मीदवारों की जीत के बाद समर्थकों ने कालेज में नारेबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया।