जनपद ऊधम सिंह नगर ट्रांजिट कैंप के किरण सरदार यूपी पुलिस के गिरफ्त में ।

उत्तर प्रदेश के भुड़िया क्षेत्र चौकी में लड़की के अपहरण के मामले में उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर ट्रांजिट कैंप के बहुचर्चित किरण सरदार को यूपी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है ।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किरण सरदार के मृतक बड़े पुत्र के ससुर बलराम हालदार ने किरण सरदार पर अपनी बेटी निकिता के अपहरण और बहला-फुसलाकर संबंध बनाने को लेकर एक तहरीर भुडिया चौकी मे दी है । जिस पर भुडिया चौकी पुलिस और भुडिया के कुछ ग्रामीण ट्रांजिट कैंप किरण सरदार के आवास पर पहुंचे तो उनके घर से लड़की के बरामद होने के बाद लड़की और किरण सरदार को उतर प्रदेश के भुडिया चौकी पुलिस ने अपनी हिरासत लेते हुए बुढ़िया चौकी ले गए है ।
वही घटना के बाद जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि कई राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले किरण सरदार अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन की वजह से चर्चाओ मे रहते है। आरोप यह भी है की किरण सरदार के अपने ही मरहूम पुत्र की साली के साथ प्रेम प्रसंग थे जिसको लेकर उनके पुत्र के साथ भी मृत्यु से पहले कई बार झगड़े व विवाद हुए थे ।
आपको बता दे, ट्रांज़िट कैंप के किरण सरदार पर दो बार तमंचे और स्टेटगन से हमले भी हो चुके है। गोली लगाने के बाद भी उन्हे दो बार जीवन दान मिल चुका है। गोली कांड कि घटना को लेकर वह प्रदेश मे भी चर्चाओ मे आए थे। इतना ही नही किरण सरदार अपने बड़े बेटे को भी लगभग एक साल पहले खो चुके है। लगभग एक वर्ष पूर्व रहस्य मे स्थिति मे उनके पुत्र की लाश रामपुर बॉर्डर के पटरी पर मिली थी। आज तक उस रहस्य से पर्दा नही उठा और ना ही मौत के कारणों का पता चल पाया। उत्तर प्रदेश पुलिस आज भी उस घटना के राज को तलाश रही है।
ताजा घटना की बात करे तो जानकारी के अनुसार भुड़िया निवासी बलराम हालदार की पुत्री निकिता की शादी 12 दिन पहले जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज शक्तिफार्म 2 नंबर मे हुई है और निकिता 2 दिन पूर्व अपने मायके शादी के बाद रस्म निभाने के लिए वापस आई थी। इस दौरान बीते देर शाम अचानक निकिता घर से गायब हो गई, बहुत ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली तो पिता ने शक के आधार पर ट्रांजिट कैंप के किरण सरदार पर निकिता के अपरहण का आरोप लगाते हुए भुड़िया चौकी मे इस संबंध मे तहरीर दी। जवाबी एक्शन में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निकिता को किरण सरदार के जनपद ऊधम सिंह नगर रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के एक घर से किरण सरदार के साथ मौके से ही बरामद किया। इस पर पुलिस ने लड़की और किरण सरदार को हिरासत में लेते हुए भुड़िया चौकी ले गई है।
वही इस घटना पर उत्तर प्रदेश के भुड़िया चौकी इंचार्ज शिव मोहन से मामले के जानकारी करने पर उन्होने बताया की भुड़िया क्षेत्र निवासी बलराम हालदार द्वारा एक तहरीर मिली थी जिस पर कार्यवाही के दौरान पुलिस बल और कुछ ग्रामीणों के साथ वह ऊधम सिंह नगर ट्रांजिट कैंप किरण सरदार के घर पहुंचे तो वहां से गुमशुदा बालिक निकिता बरामद हुई है। तहरीर के आधार पर पूछताछ के लिए ट्रांजिट कैंप निवासी किरण सरदार को हिरासत में लिया गया है दोनों पक्षों के बयान और सबूतों के आधार पर जबावी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस घटना से ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर क्षेत्र में किरण सरदार को लेकर तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गरम है लोग किरण सरदार और उनके पुराने मामलो को लेकर एक दूसरे से तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।